वित्तीय वर्ष 2025-26 में आयोग के पुनर्गठन के पश्चात् की उपलब्धिया
Hearing on Date
Case Status
Recent Activity
बिहार राज्य महिला आयोग ,पटना की अध्यक्ष श्रीमती अप्सरा एवं सदस्य श्रीमती रश्मि रेखा सिन्हा और श्रीमती पिंकी कुमारी महिला हेल्प लाइन /वन स्टॉप सेंटर छज्जु बाग ,पटना के कार्यालय में औचक निरिक्षण के लिये आज दिनांक 19.06.25 को लगभग 10:35 पहुँची।11:30 बजे तक सभी कक्षो का निरीक्षण किया। एक महिला सिपाही,1सफाई कर्मी,1 कम्प्यूटर ऑपरेट कार्यालय में आगन्तुक के साथ थे। सभी पदाधिकारि एवं कर्मी कार्यालय में अपने कर्तव्य पर नही मील।
उत्तर रक्षा गृह का निरिक्षण अध्यक्ष, एवं माननीय सदस्य श्रीमती श्यामा सिंह,श्रीमती पिंकी कुमारी और श्रीमती रश्मि रेखा सिन्हा
समस्तीपुर वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण दिनांक 16/06/2025 को करती बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती अप्सरा
समस्तीपुर जेल में चाक-चौबंद व्यवस्था देख सन्तुष्ट हुई महिला आयोग अध्यक्ष बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष माननीय प्रोफेसर अप्सरा पूरी लय में सक्रिय दिख रही हैं। पद ग्रहण करते ही जहाँ उन्होंने दूसरे दिन से सुनवाई आरम्भ कर दिया वहीं आज योगदान के चौथे दिन कार्यालय से बाहर निकलकर समस्तीपुर में जेल का निरीक्षण कर सबको चौंका दिया। यद्यपि जेल के बाहर और भीतर की व्यवस्था देख आयोग की अध्यक्ष काफी सन्तुष्ट दिखी। साफ-सफाई, भोजन के अलावे महिला कैदियों से हाल-चाल पूछा तथा जेल परिसर में अवस्थित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र,योगध्यान केन्द्र, लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया। इससे पूर्व जेल परिसर में पहुँचने के पश्चात आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर अप्सरा को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। वहीं पटना से समस्तीपुर आगमन करते ही आयोग की माननीय अध्यक्ष ने कर्पूरी ग्राम पहुँचकर भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।